Slide One
Slide Two
Slide Three
Slide Three - copy
विचारों को स्वरूप प्रदान करना व मानदंडों को नये आयाम देना
स्वलीनता से प्रभावित लोगों की सबसे बड़ी चुनौती है उनका विकास सतत् व एक समान ना रह पाना ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक १६० बच्चों में से एक स्वलीनता से पीड़ित है जिसकी शुरुआत उनकी शैशवावस्था से होती है और इसका प्रभाव उनकी किशोरावस्था से लेकर वयस्कावस्था तक होता है। यह देखा गया है कि जहां एक ओर स्वलीनता से पीड़ित कुछ लोग स्वतंत्र जीवन गुजार पाते हैं वहीं ज़्यादातर को आजीवन देखभाल और सहायता की ज़रूरत होती है।
"द सेरेंडिप" का उद्देश्य स्वलीनता से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति लोगों में जागरूकता लाकर समाज के नज़रिए को बदलने का है।
सरल,सस्ते, अनुकूलनीय व सुलभ उपायों को उपलब्ध कराना।
"द सेरेंडिप" स्वलीनता से प्रभावित व्यक्तियों की कठिनाईयों को कम करने के लिए सरल, सुलभ, अनुकूलनीय व सस्ते उपायों को खोजकर उन्हें विकसित कर लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगा जिससे उनके विशिष्ट गुणों का समुचित उपयोग कर उन्हें एक गरिमामय जीवन व्यतीत करने का व्यापक अवसर प्राप्त हो।
यह आत्मकेंद्रित और संबंधित विकार वाले व्यक्तियों की क्षमता को उजागर, दोहन और मजबूत करने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा और उन्हें एक सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करेगा।
संस्था का उद्देश्य सहयोग, सह-निर्माण व अभिसरण पर ज़ोर देना है।
PLEASE SELECT AND LEAVE YOUR PLEDGE WITH YOUR CONTACT DETAILS. WE WILL CONTACT YOU. THANKS.
PLEASE WRITE A MAIL-
PLEASE WRITE A MAIL –
info.serrendipforautism.com
ORIGINAL OS, MULTIMEDIA, MS OFFICE
MAINTENANCE OF THE WEBSITE
PLEASE WRITE A MAIL –
info.serrendipforautism.com
PLEASE WRITE A MAIL –
IN INDIA, WE DO NOT HAVE ENOUGH DATA FOR ANY OF THE ABOVE. A FEW PERSONAL SUCCESS STORIES GIVE HOPE FOR A BETTER FUTURE FOR PERSONS WITH AUTISM AND RELATED DISORDERS.