हम एक गैर लाभकारी, गैर धार्मिक, गैर सांप्रदायिक व गैर भेदभाव पूर्ण संस्था हैं जिसका संचालन केंद्र जबलपुर, मध्यप्रदेश, भारत में है।
हमारा लक्ष्य स्वलीनता से पीड़ित व्यक्तियों व उनके परिवारों में जागरूकता लाकर उन्हें इस परिस्थिति को समझने, स्वीकारने और इससे उत्पन्न कठिनाईयों से बेहतरीन तरीके से निपटने के लिए उन्हें सक्षम बनाना है।
इसके लिए "द सेरेंडिप" द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे जो विभिन्न कार्यविधियों, उपचार माध्यमों, हस्तक्षेपों और समर्थन प्रणालियों जैसे परामर्श,चिकित्सकीय सेवाओं, उपचारात्मक कार्यक्रमों,समान अधिकारों की वकालत, संपूर्ण सामाजिक स्वीकार्यता, स्वतंत्रता पूर्वक जीवनयापन व जीविकोपार्जन इत्यादि का विजातीय मिश्रण होंगे।